IND vs ENG T20 Series, Brendon McCullum: इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कोच बनने के बाद बैजबॉल लाने वाले ब्रेंडन मैकुलम अब इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम को भी कोचिंग देंगे. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि टेस्ट को बदलने वाले मैकुलम टी20 में क्या परिवर्तन करेंगे. ऐसे में मैकुलम ने खुद ही भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इसका जवाब दिया है.
पहले टी20 से पहले ब्रेंडन मैकुलम ने संवाददाताओं से कहा, "मैं जानता हूं कि यह दौरा मुश्किल होने वाला है, क्योंकि हमारा सामना भारत की मजबूत टीम से हो रहा है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम 'सतर्क शैली' की क्रिकेट खेलेगी."
दोनों टीम के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार को ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इसके बाद तीन एक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज होगी, जो 19 फरवरी से पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी. मैकुलम ने कहा, "यह शानदार और रोमांचक सीरीज होगी. हमें दो महीने पहले से इसके बारे में पता था और यह शानदार है."
मैकुलम मानते हैं कि कोई भी टीम हर मैच नहीं जीत सकती है. उन्होंने कहा, "आप हर मैच नहीं जीतेंगे. हम काफी प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं. हमारे ड्रेसिंग में बातें एकदम अलग होती हैं. हमारे पास मौजूद प्रतिभावान खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाने, सबको एक साथ लाने और सही स्किल्स खोजने के बारे में हैं. हमारे पास बेहतरीन बल्लेबाज, स्पिनर्स और बहुत तेज गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज हैं. बस अब इनको सही से इस्तेमाल करना है." भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), जैकब बीथल, हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, बेन डकेट, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्से, जेमी ओवरटन, आदिल रशीद, साकिब महमूद और मार्क वुड.