Brendon Mccullum Son Batting Video: न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रेंडन मैक्कुलम चाहे अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग के दम पर दुनिया भर में पहचान बनाई थी. अब उनका बेटा राइली मैक्कुलम भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहा है. राइली मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड की डोमेस्टिक क्रिकेट लीग ब्लैक क्लैश 2025 (Black Clash 2025) में मात्र 13 गेंद में 23 रनों की तूफानी पारी खेली है. बता दें कि ब्रेंडन चाहे अपने पिता की तरह दायें हाथ के बल्लेबाज ना हों, लेकिन दोनों का बल्लेबाजी स्टाइल एक जैसा नजर आता है.
ब्लैक क्लैश 2025 में टीम रग्बी बनाम टीम क्रिकेट मैच में राइली ने अपनी पावर हिटिंग स्किल्स से विपक्षी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए. टीम रग्बी के लिए खेलते हुए राइली ने पारी के 17वें ओवर में कुल 2 चौके लगाए. 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने जोरदार अंदाज में बल्ला घुमाते हुए सिक्स लगाया. उससे अगली ही गेंद पर उन्होंने एक बार फिर बल्ल घुमाते हुए चौका बटोरा. राइली मैक्कुलम ने 13 गेंद में 23 रन की पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उनकी पावर हिटिंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ब्रेंडन मैक्कुलम के सामने बड़ी चुनौती
राइली मैक्कुलम के पिता ब्रेंडन मैक्कुलम का क्रिकेट करियर अब खत्म हो चुका है, लेकिन वो इन दिनों अपनी कोचिंग को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. मैक्कुलम अब तक इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने हुए थे, लेकिन वो व्हाइट बॉल टीम के भी कोच बन गए हैं. व्हाइट बॉल टीम के कोच के रूप में उनके सामने पहली चुनौती भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज होगी. भारत-इंग्लैंड की पांच मैचों की टी20 सीरीज 22 जनवरी से शुरू होगी और तीन वनडे मुकाबलों की शृंखला का आगाज 6 फरवरी से होगा.
यह भी पढ़ें: