Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने एबीपी लाइव से खास बातचीत के दौरान रोहित को लेकर कहा कि उनका वजन थोड़ा अधिक दिखाई देता है जिसे उन्हें ठीक करना चाहिए. बता दें कि रोहित शर्मा ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली थी.


वहीं रोहित भारतीय क्रिकेट इतिहास के अभी तक के पहले ऐसे कप्तान भी बने जिनके नाम पर क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बतौर कप्तान शतक दर्ज है. रोहित ने यह उपलब्धि नागपुर टेस्ट मैच के दौरान हासिल की थी जब उन्होंने 120 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि दिल्ली टेस्ट मैच में उनका बल्ला अधिक नहीं चल सका और वह दोनों पारियों में 32 और 31 रन ही बनाने में कामयाब हो सके थे.


रोहित को अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत


कपिल देव ने एबीपी से बात करते हुए रोहित की फिटनेस को लेकर कहा कि उन्हें देखने में ऐसा लगता है कि उनका वजन थोड़ा अधिक है. यह एक शर्म की बात है कि यदि आप फिट नहीं हैं. रोहित को इसके लिए अधिक मेहनत करनी चाहिए. वह एक शानदार बल्लेबाज हैं लेकिन यदि आप उनकी फिटनेस को लेकर बात करेंगे तो उस पर उन्हें काम करने की जरूरत है.



उन्होंने आगे कहा कि किसी को टीवी पर देखने में और सामने देखने में काफी बड़ा अंतर होता है. मैं जो भी देखता हूं उसमें रोहित के एक शानदार खिलाड़ी होने के साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. आप जब भी विराट कोहली को देखते हैं तो यह जरूर कहेंगे कि ऐसी फिटनेस होनी चाहिए.


भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 मार्च से खेलना है तीसरा टेस्ट मैच


इस समय भारतीय टीम घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है. सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज करने के साथ 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.


यह भी पढ़े...


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खुशखबरी, IPL 2023 में उपलब्ध रहेंगे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड