नई दिल्ली/मुंबई: पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी एक बार फिर से चर्चा में हैं. बीते गुरूवार खेले गए वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज़ मुकाबले में शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से वापसी की और अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान भी कर दिया.

क्रिकेट के मैदान पर अफरीदी का ये आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला था. इस दौरान भारत में भी उनके चाहने वालो के जज्बात एक बार फिर से उमड़ आए. जी हां, अब तक आप समझ ही चुके होंगे कि हम बात कर रहे हैं बिग बॉस फेम अर्शी खान की.

कई साल पहले अर्शी खान ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बारे में ट्वीट कर खूब सुर्खियां बनाईं थी. इन ट्वीट में अर्शी ने अफरीदी के साथ रिलेशनशिप होने के दावा था. अर्शी ने उस समय ट्वीट कर कहा था, 'मेरे साथ अफरीदी के शारीरिक संबंध रहे हैं. क्या मुझे भारतीय मीडिया से परमीशन लेनी होगी कि मुझे किसके साथ सोना है? यह मेरी पर्सनल लाइफ है. मेरे लिए यह प्यार है.'

लेकिन अब अर्शी अपनी बातों से पलट गई हैं. राजीव के साथ बात चीत के दौरान अर्शी ने कहा "शाहिद अफरीदी के साथ तो मेरा मेरा बहुत मसला है. शाहिद अफरीदी तो मेरे महबूब रहे हैं. लेकिन हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है. मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं. वह बहुत अच्छे इन्सान हैं.'

हालांकि, जज्बात के शो पर अर्शी ने इस बात का खुलासा किया उनकी तरफ के किए गए ये ट्वीट गलती से किए गए थे. अर्शी ने कहा "मैं अफरीदी का बहुत सम्मान करती हूं. उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. यह ट्वीट एक गलती थी और मुझे ऐसे संवेदनशील मुद्दों के बारे में खुले तौर पर बात नहीं करनी चाहिए. अफरीदी साहब के बहुत अहसान है मुझपर."