भारतीय क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर पहली बार पिता बन गए हैं. रविवार, 21 दिसंबर को शार्दुल और उनकी पत्नी मिताली पारुलकर को पुत्र का माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. शार्दुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पहली बार पिता बनने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की.
शार्दुल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से पुत्र का पिता बनने की खुशखबरी फैंस को दी. उन्होंने पोस्ट के साथ लिखा, "माता-पिता के हृदय में छिपा हुआ, मौन, विश्वास और अनंत प्रेम से सुरक्षित. हमारा रहस्य आखिरकार सबके सामने आ ही गया. स्वागत है बेटा, वह सपना जिसे हमने 9 महीनों तक चुपचाप संजोये रखा."
शार्दुल ठाकुर के इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान की वाइफ सागारिका घटगे और रविचंद्रन अश्विन की पत्नी, प्रीति नारायण ने भी बधाई दी है. कमेन्ट सेक्शन में इस कपल को मिलने वाली बधाइयों की बाढ़ सी आ गई है.
शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर स्कूल के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं. कई सालों के रिलेशनशिप को उन्होंने कई साल बाद शादी का रूप देने का निर्णय लिया. नवंबर 2021 में उनकी सगाई हुई थी, उनके सगाई समारोह में रोहित शर्मा और केएल राहुल समेत अन्य कई क्रिकेटर शामिल हुए थे.
दोनों ने 27 फरवरी 2023 के दिन शादी के बंधन में बंधने का निर्णय किया. शार्दुल की पत्नी ने ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई की है, लेकिन एक बिजनेसवुमन भी हैं. उनका एक बेकरी ब्रांड है, जिसकी ब्रांड वैल्यू करोड़ों में बताई जाती है.
यह भी पढ़ें: