Bhuvneshwar Kumar Wife: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20 मैचों की सीरीज खेल रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के सामने होगी. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी, लेकिन भारतीय टीम की गेंदबाजी लगातार परेशानी का सबब बना हुआ है. दरअसल, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 मैच में भारतीय गेंदबाज 208 रनों का बचाव नहीं कर पाए. इस तरह 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा.


'आपके शब्दों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है...'


बहरहाल, एशिया कप 2022 के बाद से ही भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आलोचकों के निशाने पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के 19वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 16 रन बना डाले. इस ओवर के बाद मैच भारतीय टीम की हाथों से फिसल गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. अब इस तेज गेंदबाज की वाइफ ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि आजकल, लोग इतने बेकार हैं कि उनके पास करने के लिए कुछ भी बेहतर नहीं है और नफरत और ईर्ष्या फैलाने के लिए इतना समय है ... उन सभी को मेरी सलाह है कि आपके शब्दों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है.


'अगर आप खुद को बेहतर बनाने पर समय खर्च करें तो अच्छा होगा...'


भुवनेश्वर कुमार की वाइफ ने आगे लिखा कि अगर आप खुद को बेहतर बनाने पर समय खर्च करें तो अच्छा होगा. हालांकि, इस बात की गुंजाइस बहुत कम है. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए थे. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल के 8 ओवर में 101 रन बने थे. इस तरह भारतीय टीम 20 ओवर में 208 रनों का बचाव नहीं कर पाई. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 6 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


Women's IPL: महिला आईपीएल पर काम कर रहा है BCCI, सौरव गांगुली ने अगले साल से शुरू होने की उम्मीद जताई


Road Safety World Series: आज फिर एक्शन में होंगे सचिन तेंदुलकर, इंडिया लीजेंड्स के सामने है इंग्लैंड के दिग्गजों की चुनौती