नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण का मानना है कि इंग्लैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या की गैर-मौजूदगी में शार्दुल ठाकुर टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. चोट के कारण हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में 18 जून से खेला जाएगा. 


भरत अरुण का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह साबित किया है कि वह एक बढ़िया ऑलराउंडर हो सकते हैं. शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 67 रनों की पारी खेली थी और 7 विकेट हासिल किए थे. इसकी बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 


उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और उनकी जगह भरना आसान नहीं है. हालांकि सर्जरी के कारण वे गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर फास्ट बोलिंग के साथ टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ठाकुर ने कई अहम मौकों पर टीम इंडिया में शानदार प्रदर्शन किया है. 


बता दें पांड्या ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. चोट के कारण वे कई मैच नहीं खेल सके. ऐसे में शार्दुल ठाकुर उनकी जगह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं.