Bengal vs Baroda Quarter Final Mohammed Shami: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में वापसी की खबरों के बीच मोहम्मद शमी की जमकर धुनाई हुई है. जी हां, अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बैट और गेंद से भी कहर बरपाने वाले शमी की गेंदों पर बड़ौदा के बल्लेबाजों ने खूब सारे रन बटोरे हैं. बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल बनाम बड़ौदा क्वार्टरफाइनल मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 172 रन बनाए.

Continues below advertisement

इस क्वार्टरफाइनल मैच में शास्वत रावत और अभिमन्यू सिंह राजपूत ने बड़ौदा को शानदार शुरुआत दिलाई, जिन्होंने 40 और 37 रन की पारी खेली. वहीं शिवालिक शर्मा ने 24 रन और अंतिम ओवरों में विष्णु सोलंकी ने 7 गेंद में 16 रन की कैमियो पारी खेलकर टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या क्रमशः 10 और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

शमी की जमकर धुनाई

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मोहम्मद शमी अब तक बंगाल के लिए 9 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं. अब बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच में उन्होंने 4 ओवरों में 43 रन लुटा दिए हैं. शमी इस नॉकआउट मैच में बंगाल के सबसे महंगे गेंदबाज रहे और उनका इकॉनमी रेट 10.75 रहा. इकॉनमी रेट में उनसे आगे सिर्फ शहबाज अहमद रहे, जिन्होंने 2 ओवर में ही 29 रन लुटा दिए थे. शमी ने दूसरी तरफ 2 विकेट भी लिए. नॉकआउट मैच के दबाव में आते ही शमी की लाइन-लेंथ बिगड़ना अच्छे संकेत नहीं हैं.

Continues below advertisement

शमी की फिटनेस पर अपडेट

पिछले दिनों मोहम्मद शमी की फिटनेस और उनके ऑस्ट्रेलिया जाने पर अलग-अलग तरह के दावे सामने आते रहे हैं. एडिलेड टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शमी की फिटनेस पर चिंता जताई थी. मगर अब ऐसी अटकलें जोर पकड़ रही हैं कि शमी फिट तो हैं, लेकिन अभी लंबे गेंदबाजी स्पेल डालने में असमर्थ हैं. यदि यह सच है तो भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उन्हें शामिल कर लिया जाता है तो लगातार उनके दोबारा चोटिल होने की संभावना बनी रहेगी.

यह भी पढ़ें:

आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ICC सुनाएगी अपना फैसला, जानें किस वजह से फंसा है पेंच