ENG Vs WI: तीसरे टेस्ट में बाहर हो सकते हैं बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की टीम से मिली यह जानकारी

एबीपी न्यूज़   |  22 Jul 2020 04:13 PM (IST)

ENG Vs WI: बेन स्टोक्स पूरी सीरीज के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. स्टोक्स के शतक और अर्धशतक की बदौलत ही इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर पाया.

ENG Vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 24 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. दूसरे मैच में जीत से उत्साहित इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट में अपने बेस्ट बॉलिंग अटैक के साथ उतरेगी. इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने इस बात के संकेत दिए हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रहे दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को आराम देने पर भी विचार कर रही है.

सिल्वरवुड ने कहा कि सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए हम अपना मजबूत आक्रमण मैदान पर उतारेंगे. उन्होंने कहा,

मैं, सिलेक्टर एड स्मिथ और कप्तान जोए रूट से बात करूंगा और मिलकर प्लान बनाएंगे. यह आसान नहीं रहने वाला है और आपको झटका भी लगेगा, लेकिन अगर आप इस स्थिति में हो कि आप विश्व स्तर के खिलाड़ियों को बाहर बैठा सकते हो तो यह इंग्लैंड क्रिकेट के लिए काफी अच्छा है.-

इंग्लैंड ने अभी तक स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को एक साथ नहीं खेलाया है. वहीं जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम को एक और मजबूत विकल्प मिल गया. अंतिम टेस्ट में एंडरसन और ब्रॉड को एक साथ खेलाने को लेकर सिल्वरवुड ने कहा, 

यह अभी तक कुछ साफ नहीं है. मुझे लगता है कि पिछले मैच में एंडरसन को न खेलाना सही था क्योंकि हमें उनकी देखभाल करनी है ताकि वो जब खेलें तो अच्छा प्रदर्शन कर सकें.-

स्टोक्स पर फैसला होना बाकी

तीसरे टेस्ट मैच आर्चर की वापसी के संकेत भी मिल रहे हैं. दूसरे टेस्ट से पहले बायो सिक्योर प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से आर्चर को टीम से बाहर कर दिया गया था. हालांकि अब आर्चर की दो कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं और वह टीम के साथ जुड़ चुके हैं.

इंग्लैंड के कोच ने तीसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स को आराम देने के संकेत भी दिए हैं. उन्होंने कहा,

हम स्टोक्स को लंबा खेलते हुए देखना चाहते हैं. हां उन्हें आराम देने पर विचार चल रहा है. अगर स्टोक्स को लगता है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं तो वह खेलेंगे.-
बता दें कि दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन स्टोक्स ने चोट के खतरे को देखते हुए गेंदबाजी बीच में ही छोड़ दी थी. हालांकि मैच के बाद उन्होंने खुद को पूरी तरह से फिट बताया था.

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी, जबकि इंग्लैंड दूसरे टेस्ट को अपने नाम कर सीरीज में वापसी करने में कामयाब रही.

हितों के टकराव मामले में दोषी पाए गए BCCI के कर्मचारी मयंक पारिख, जानें क्या है पूरा मामला
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.