मैनचेस्टर में बेन स्टोक्स ने शतक लगाकर इतिहास रच डाला है. उन्होंने पहली पारी में 164 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है. इसी मैच में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट किया था. बेन स्टोक्स क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेने और शतक लगाने का कारनामा किया है. उनसे पहले सिर्फ 4 कप्तान ऐसा कर सके हैं.

Continues below advertisement

एक टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट लेने वाले कप्तान

किसी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और सेंचुरी लगाने वाले पहले क्रिकेटर वेस्टइंडीज के डेनिस एटकिंसन थे, जिन्होंने 1955 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 219 रन बनाए और उसी मैच की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे. उनके बाद वेस्टइंडीज के ही गारफील्ड सोबर्स ने 1966 में यह कारनामा किया. उस मैच में उन्होंने 174 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए थे.

पाकिस्तान के 2 क्रिकेटर भी यह कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं. मुश्ताक मोहम्मद ने 1977 और इमरान खान ने 1983 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाने के साथ-साथ शतक भी ठोका था. अब बेन स्टोक्स ऐसा करने वाले दुनिया के केवल पांचवें कप्तान बन गए हैं. स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लिए, जिसके बाद उन्होंने शतकीय पारी खेल इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया.

Continues below advertisement

  • डेनिस एटकिंसन (वेस्टइंडीज) - 1955 में
  • गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) - 1966 में
  • मुश्ताक मोहम्मद (पाकिस्तान) - 1977 में
  • इमरान खान (पाकिस्तान) - 1983 में

ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी

बेन स्टोक्स ने इस सेंचुरी के दम पर कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर डाले हैं. इसी के साथ वो किसी एक टेस्ट मैच में 5 विकेट और शतक लगाने वाले इंग्लैंड के कुल चौथे खिलाड़ी बने हैं. स्टोक्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड की लिस्ट यहीं नहीं थम जाती. इस मैच में स्टोक्स ऐसे केवल तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 7,000 रन बनाने के साथ 200 विकेट भी लिए हैं. स्टोक्स से पहले वेस्टइंडीज के गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस भी ऐसा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

...तो क्या अब चिन्नास्वामी में नहीं होंगे IPL के मैच? वर्ल्ड कप के मुकाबलों पर भी संकट; रिपोर्ट में हुआ बसा खुलासा