ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2022: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 'आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेट ऑफ दी ईयर-2022' चुना गया है. इस इंग्लिश ऑलराउंडर ने पिछले साल 15 टेस्ट मैच खेलते हुए बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया. उन्होंने इस दौरान 870 रन बनाए और 26 विकेट भी चटकाए.


क्रिकेट के इस बड़े अवॉर्ड को हासिल करने की रेस में स्टोक्स ने अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ा. ये तीनों खिलाड़ी भी स्टोक्स के साथ इस अवॉर्ड के लिए पिछले महीने नॉमिनेट किए गए थे.


साल 2022 में खूब जमाया रंग
बेन स्टोक्स ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी खूब रंग बिखेरा. बल्लेबाजी में जहां स्टोक्स ने 15 मैचों की 26 पारियों में 36.25 की औसत और 71.54 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 31.19 की औसत से विकेट चटकाए. स्टोक्स ने पिछले साल 2 शतक भी जड़े. कप्तानी में तो वह लाजवाब रहे.




इंग्लैंड का टेस्ट कप्तान बनते ही उन्होंने टीम में नई जान भी फूंक दी. ऑस्ट्रेलिया से एशेज और वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद स्टोक्स ने टीम की कमान संभाली. इसके बाद से उनकी कप्तानी में इंग्लिश टीम ने कुल 10 मैच खेले हैं, इनमें से 9 में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई है. यहां इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर टेस्ट सीरीज जीती. वहीं भारत को एकमात्र टेस्ट हराकर पोस्टपोंड हुई सीरीज को 2-2 से बराबर करा दिया. इसके बाद इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज में मात दी.


बदल दिया टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज
स्टोक्स की कप्तानी और ब्रेंडन मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टीम ने टेस्ट क्रिकेट का पूरा फ्लेवर बदल सा दिया. इंग्लैंड ने इस दौरान आक्रामक अंदाज में टेस्ट मैच खेले. कुछ मैचों में इस टीम का रन रेट 6 से ऊपर रहा. आक्रामक रवैये के कारण ही इंग्लैंड ने नामुमकिन नजर आ रही जीत को भी मुमकिन कर दिखाया. इंग्लैंड ने अपने खेल के अंदाज से कई बार हारी हुई बाज़ी भी जीत में तब्दील कर दी.


यह भी पढ़ें...


Tahlia McGrath: ऑस्ट्रेलिया की इस ऑलराउंडर को मिला 'महिला T20I क्रिकेटर ऑफ दी ईयर' अवॉर्ड, स्मृति मंधाना समेत इन दिग्गजों को पछाड़ा