T20 WC IND vs PAK:  टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए भारतीय टीम ज़ोरों-शोरों से तैयारियों में लगी हुई है. टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर, रविवार को मेलबर्न में खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगे, ये देखने के लिए सभी उत्साहित हैं.

अक्सर आपने देखा होगा कि मैच से कुछ देर पहले ही कप्तान और कोच मिलकर प्लेइंग इलेवन तय करते हैं. लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन पहले से ही चुन ली है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात करते हुए कहा कि मैंने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन पहले सी ही चुन ली है. उन्होंने कहा, “मैं अंतिम मिनट में लिए जाने वाले निर्णय पर विशवास नहीं करता हूं. हम अपने खिलाड़ियों को टीम सिलेक्शन के बारे में सूचित रखते हैं, ताकि वो पहले से ही तैयारी कर सकें.”

खिलाड़ियों को पहले से है खबर

उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए मेरे पास पहले से ही प्लेइंग इलेवन है. उन खिलाड़ियों को पहले से ही सूचित कर दिया गया है. मैं आखिरी मिनट वाली चीज़ों में यकीन नहीं करता. मैं चहाता हूं कि वो अच्छे से तैयारी करें.”

शमी की लेंगे परीक्षा

गौरलतब है कि मोहम्मद शमी जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. शमी पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होंगे या नहीं, ये अभी सवाल बना हुआ है. शमी के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “मैंन अभी तक शमी को नहीं देखा है. लेकिन मैं उनके बारे में अच्छी चीज़ें सुन रहा हूं. मैं अभ्यास के दौरान उन्हें नापूंगा.”

ये भी पढ़ें....

T20 World Cup 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया ने स्टैंडबाय के लिए दी है जगह

Adelaide Oval Ground: एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा, जानें पिच रिपोर्ट से लेकर शेड्यूल तक सभी कुछ