BCCI New Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में बड़ा बदलाव हो गया है. दरअसल, पूर्व भारतीय आलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बन गए हैं. रोजर ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है. बिन्नी मुंबई में हुए बीसीसीआई के एनुअल जनरल मीटिंग में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. बीसीसीआई अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारियों में भी बदलाव हुआ है.


पिछले हफ्ते ही यह साफ हो गया था कि रोजर बिन्नी बीसीसीआई के अगले अध्यक्ष बनेंगे वहीं बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारियों में भी बदलाव किया जाएगा. ऐसे में आज हम आपको बीसीसीआई की नई टीम के बारे में पूरी जानकारी देंगे.


रोजर बिन्नी
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं. वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के 36वें अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को रिप्लेस किया है.


राजीव शुक्ला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष की कुर्सी राजीव शुक्ला के हाथ में गई है. राजीव शुक्ला का निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गए हैं.


जय शाह
भारत के गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह अपने सचिव के पद पर बरकरार हैं. वह बीसीसीआई सचिव के रूप में एक और कार्यकाल संभालेंगे. जय शाह सौरव गांगुली के नेतृत्व में भी बीसीसीआई सचिव के रूप में कार्यरत थे.


देवजीत साइकिया
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव के पद पर देवाजीत साइकिया आए हैं. उन्होंने इस पद पर जयेश जॉर्ज को रिप्लेस किया है. जयेश सौरव गांगुली की टीम बीसीसीआई के संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे.


आशीष शेलर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष के पद पर आशीष शेलर का चयन किया गया है. वह अरूण धूमल की जगह लेंगे. वहीं अरूण धूमल को इंडियन प्रीमियर लीग की जिम्मेदारी दी गई है.


यह भी पढ़ें:


Watch Video: स्कॉटलैंड-वेस्टइंडीज मैच के दौरान हादसा, स्टैंड से मुंह के बल नीचे गिरा बच्चा


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के बीच ऋषभ पंत हुए चोटिल? घुटने पर मोटी पट्टी बंधी तस्वीर हुई वायरल