टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद विवादों में आए हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को बड़ी राहत मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो BCCI ने लोकपाल की नियुक्ति होने तक हार्दिक पांड्या और राहुल पर लगा बैन हटाने का फैसला किया है. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते लोकपाल की नियुक्ति को लेकर होने वाली सुनवाई को टालने का फैसला किया था.
हालांकि पांड्या और के एल राहुल अभी तक पूरी तरह से मुश्किल से बाहर नहीं निकल पाए हैं. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की जांच के लिए लोकपाल की नियुक्ति करेगा और उसके बाद ही दोनों को सजा मिलेगी या नहीं यह बात सामने आ पाएगी. लेकिन जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों को फिर से खेलने की इजाजत मिल गई है.
बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी कॉफी विद करण के एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए थे. इस एपिसोड में जब होस्ट करण जौहर ने निजी जिंदगी को लेकर सवाल पूछे तो हार्दिक पांड्या ने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इसके बाद BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारत वापस बुला लिया था और जांच पूरी होने तक दोनों खिलाड़ियों के टीम का हिस्सा बनने पर भी रोक लगा दी गई थी.
BCCI ने पहले ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर शुभमन गिल और विजय शंकर का चयन कर लिया था. बैन हटने के बाद राहुल और पांड्या न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.