Indian Cricket Team Schedule 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इस बीच BCCI ने टीम इंडिया के कुछ घरेलु मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया है. अक्टूबर में वेस्टइंडीज और इसके बाद साउथ अफ्रीका भारत आएगी, इन सीरीज में खेले जाने वाले 2 मैचों का वेन्यू बीसीसीआई ने बदल दिया है. सोमवार को बोर्ड ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी. इसके आलावा भी कुछ मैचों का वेन्यू बदला है.
भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलु मैदान पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होगी. पहला टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू बदला है.
दिल्ली में खेला जाएगा वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट
वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 से 14 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में तय था, लेकिन बीसीसीआई ने इसके वेन्यू को बदल दिया है. अब ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की तारीखों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट का वेन्यू बदला
14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा, पहले ये मैच दिल्ली में आयोजित होना था. अब इस मैच का वेन्यू बीसीसीआई ने बदलकर कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम कर दिया है. भारत दौरे पर साउथ अफ्रीका टीम 2 टेस्ट के बाद 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मैचों का वेन्यू भी बदला
बीसीसीआई ने स्टेटमेंट जारी कर बताया कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचों के नवीनीकरण के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे सीरीज को चेन्नई से स्थानांतरित कर दिया गया है. अब सीरीज के शुरूआती दो वनडे न्यू चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में होंगे, जबकि अंतिम वनडे नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
साउथ अफ्रीका की पुरुष A टीम 30 अक्टूबर से भारत ए टीम के साथ 2 बहु-दिवसीय और 3 एकदिवसीय मैच खेलेगी. 2 बहु-दिवसीय मैच बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में ही खेले जाएंगे. लेकिन 3 एकदिवसीय मैचों का वेन्यू एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेक्ट एसोसिएशन शिफ्ट कर दिया गया है.