भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल (ACC) के निदेशक मंडल में अपने प्रतिनिधित्व के बारे में आधिकारिक घोषणा कर दी है. शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने बताया कि राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे. आपको बता दें कि इसी साल सितम्बर में एशिया कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी भारत के हाथों में है. 

BCCI ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया, "जय शाह के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के साथ ही एसीसी बोर्ड में उनका स्थान खाली हो गया है. हाल ही तक वे एसीसी के अध्यक्ष थे. श्री राजीव शुक्ला एसीसी बोर्ड में कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व करेंगे. श्री आशीष शेलार एसीसी बोर्ड में बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे, जो पदेन बोर्ड सदस्य होंगे. बीसीसीआई ने पदाधिकारियों और शीर्ष परिषद की ओर से दोनों को सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं भी दी.

सितंबर में होगा एशिया कप 2025 

एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा कराए जाना वाला चर्चित टूर्नामेंट पुरुष एशिया कप का आयोजन इसी साल सितंबर में होना है. भारत इसका मेजबान है. हालांकि पाकिस्तान भारत में नहीं आएगा, इसलिए इन दोनों के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर मैच होंगे. दोनों एक ही ग्रुप में हैं.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के 3 मैच हो सकते हैं. दोनों की संभावनाएं अधिक हैं कि वह सुपर 4 में भी प्रवेश करेंगी, ऐसे में दूसरा मैच वहां हो सकता है. ग्रुप स्टेज और सुपर 4 के बाद अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो भारत पाकिस्तान तीसरा मैच इस तरह फैंस को देखने को मिल सकता है.