BBL 2024-25 Brisbane Heat Vs Hobart Hurricanes Last Ball: बिग बैश लीग का 36 वां मुकाबला ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेला गया. मुकाबले के आखिरी पल बहुत ही दिलचस्प रहे. टीम को जीत के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. विरोधी टीम ने सभी 11 खिलाड़ी सर्कल के अंदर लगा दिए. उसके बाद जो हुआ वह देखने वाला था.
मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए थे. बता दें कि होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था.
पहले बैटिंग करने वाली ब्रिस्बेन हीट की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंद में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए. पहली पारी देखने के बाद ऐसा लगा कि ब्रिस्बेन हीट मुकाबला आराम से जीत लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी होबार्ट हरिकेंस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 207 रन बनाकर जीत अपने नाम की. टीम को जीत दर्ज करने के लिए आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए था. टीम के लिए मैथ्यू वेड क्रीज पर मौजूद थे.
विरोधी टीम के कप्तान ने आखिरी गेंद के लिए सभी 11 फील्डर 30 यार्ड के घेरे के अंदर लगा लिए. विरोधी कप्तान ने सिंगल रन रोकने के लिए ऐसा किया, लेकिन वेड ने कुछ अलग ही कमाल कर दिया. जहां हरिकेंस को जीत के लिए एक रन की दरकार थी, वहां मैथ्यू वेड ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी.
इस आखिरी गेंद का वीडियो बिग बैश लीग के सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आखिरी गेंद पर सिंगल बचाने के लिए सभी के सभी 11 खिलाड़ी घेरे के अंदर लगे हुए थे लेकिन गेंदबाज ने फुलटोस गेंद फेंकी और उसे पर वेड ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत की लाइन पार करवा दी.
ये भी पढ़ें...
Watch: बिग बैश लीग में मैच के दौरान मैदान पर लगी आग, अंपायर्स ने रोका मुकाबला; देखें फिर क्या हुआ