Bangladesh vs England, 2nd ODI: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच में इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी वहीं अब उन्होंने दूसरे मैच को 132 रनों से अपने नाम करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. साल 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद से बांग्लादेश टीम की यह घर पर दूसरी ऐसी वनडे सीरीज है जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.


इससे पहले साल 2016 में टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर खेली गई वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे वनडे मैच को लेकर बात की जाए तो इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 132 रन बनाए. वहीं टीम के कप्तान जॉस बटलर ने 76 जबकि मोईन अली ने 42 रनों की शानदार पारी खेली.


वहीं अंतिम के ओवरों में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने सिर्फ 19 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 7 विकेट के नुकसान पर 326 रनों तक पहुंचाने में काफी अहम भूमिका अदा की. मेजबान बांग्लादेश की तरफ से इस मैच में तस्कीन अहमद ने 3 जबकि मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए.


सैम करन और आदिल रशीद की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए बांग्लादेशी बल्लेबाज


327 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. 9 के स्कोर तक टीम ने अपने 3 अहम विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच में चौथे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी देखने को मिली. लेकिन तमीम के 35 रन बनाकर पवेलियन लौटने के साथ एक बार फिर से विकटों के गिरने का सिलसिला देखने को मिला.


बांग्लादेश टीम की पारी 44.4 ओवरों में 194 के स्कोर पर सिमट गई और उन्हें मैच में 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में सैम करन और आदिल रशीद ने 4-4 विकेट अपने नाम किए वहीं मोईन अली ने भी 1 विकेट अपने नाम किया.


 


यह भी पढ़े...


Women's IPL: मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होगा पहला मैच, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं, यहां देखें वीडियो