ढाका: बांग्लादेश, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेले जाने त्रिकोणीय वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ओपनर बल्लेबाज सौम्य सरकार और तेज गेंदबाज तास्किन अहमद को बाहर रखा गया है. यह बांग्लादेश का एक साल से ज्यादा समय के बाद पहला वनडे टूर्नामेंट है जो 15 जनवरी से ढाका में शुरू होगा.


मुख्य चयनकर्ता मिंहाजुल अबेडिन ने कहा, ‘‘तास्किन और सौम्य दोनों को खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर रखा गया है. वे सुधार के लिये फ्रेंचाइजी आधारित प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट बीसीएल में खेलेंगे. ’’


सौम्य 2014 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से तीनों फॉर्मेट की बांग्लादेशी टीम में नियमित रहे हैं लेकिन उन्हें लंबे समय से चल रही खराब फॉ0र्म का खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बायें हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका के दौरे में केवल एक वनडे खेला था जिसमें वह केवल आठ रन बना सके थे.


तेज गेंदबाज तास्किन ने भी दक्षिण अफ्रीका में खराब प्रदर्शन किया था, उन्होंने तीन वनडे में केवल दो विकेट लिए थे.


बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान टखना मुड़ने के कारण बांग्लादेश की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में नहीं खेल पाये थे, लेकिन अब उन्होंने टीम में वापसी की है. बांग्लादेश की टीम शुरूआती मैच में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी.


त्रिकोणीय टूर्नामेंट के बाद श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज होगी जिसमें दो टेस्ट और दो टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल होंगे.


टीम इस प्रकार हैं:


मशरफे मुर्तजा (कप्तान), साकिब अल हसन, तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, अनामुल हक, मोहम्मद महमूदुल्लाह, मुश्फिकर रहीम, सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, मोहम्मद मिथुन, मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अबुल हसन, रूबेल हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, सुनजामुल इस्लाम.