IND vs BAN 2nd test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में बांग्लादेश ने पहला मैच 188 रनों से गंवा दिया. पहला मैच हारने के बाद टीम ने दूसरे टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. दूसरा टेस्ट 22 दिसंबर, गुरुवार से 26 दिसंबर, सोमवार तक खेला जाएगा. यह मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा. बांग्लादेश की तरफ से इस मैच के लिए टीम में स्टार स्पिनर नसुम अहमद को शामिल कर लिया है. नसुम को 15-सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 


टेस्ट मे करेंगे डेब्यू


28 वर्षीय नसुम अहमद बांग्लादेश के अगले टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकेंगे. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए 28 टी20 इंटरनेशनल और 4 वनडे मैच खेले हैं. 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 20.03 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 7.08 की रही है. वहीं 4 वनडे मैच खेलते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके हैं. इसमें उनकी इकॉनमी 3.39 की रही है. 


दूसरे मैच में शाकिब नहीं कर पाएंगे गेंदबाज़ी


बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने प्रेस कॉनफ्रेंस बात करते हुए बताया कि अगले मैच में कप्तान शाकिब अल हसन का गेंदबाज़ी करना मुश्किल दिखाई दे रहा है. इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि वो गेंदबाज़ी करेंगे या नहीं. शाबिक को दूसरे वनडे में उमरन मलिक की शॉर्ट गेंद से चोट लगने के बाद कंधे में चोट लगी थी और साथ ही उन्हें पसलियों में दर्द शुरू हो गया था. शाकिब ने पहले मैच की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी नहीं की थी. 


दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी बांग्लादेश की स्क्वाड


शाकिब अल हसन (कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हुसैन शंटो, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, खालिद अहमद, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा.


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने फिर जड़ा शतक, टेस्ट करियर की 6 पारियों में लगा चुके हैं तीन सेंचुरी