इमुरूल कायेस और सौम्या सरकार के धमाकेदार शतकों की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को तीसरे और आखिरी वनडे मैच में सात विकेट से हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया. कायेस ने 115 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए इस सीरीज में दूसरा शतक लगाया.


कायेस ने सीरीज में कुल 349 रन बनाये जो तीन मैचों की सीरीज में दूसरी सबसे बड़ी रन संख्या है. कायेस ने सौम्य सरकार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिये 220 रनों की साझेदारी जिससे बांग्लादेश ने 42.1 ओवर में तीन विकेट पर 288 रन बनाकर जीत दर्ज की. कायेस के अलावा सौम्य सरकार ने सरकार 117 रनों की शानदार शकतीय पारी खेली.


जिम्बाब्वे ने इससे पहले सीन विलियम्स की नाबाद 129 रन की शतकीय पारी तथा ब्रेंडन टेलर (75) और सिकंदर रजा (40) के उपयोगी योगदान से निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 286 रन बनाये थे.


चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने पारी की पहली गेंद पर लिट्टन दास का विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद सरकार और कायेस ने जिम्बाब्वे को 30वें ओवर तक सफलता नहीं लगने दी. सरकार ने अधिक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की तथा 92 गेंद की अपनी पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाये.


पहले दो मैचों में 144 और 90 रन बनाने वाले कायेस ने आखिर में आउट होने से पहले 112 गेंदें खेली तथा दस चौके और दो छक्के लगाये. मुशफिकुर रहीम 28 रन बनाकर नाबाद रहे.


इससे पहले जिम्बाब्वे की पारी विलियम्स के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने 143 गेंदें खेली तथा दस चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने इस बीच टेलर के साथ तीसरे विकेट के लिये 132 और रजा के साथ चौथे विकेट के लिये 84 रन जोड़े.