नॉथन लॉयन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सेट बल्लेबाज बाबर आजम को पवेलियन भेजा तो वहीं जोश हेजलवुड ने भी अंत में 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को एक इनिंग और 5 रनों से मात दे दी. पाकिस्तान ने रविवार को 3 विकेट और 64 रनों के बाद खेलना शुरू किया जहां टीम को अभी भी 340 रन बनाने थे जिससे ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी आ सकती है. लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और पूरी टीम 335 रनों पर आउट हो गई. लेग स्पिनर यासिर शाह ने इस दौरान टेस्ट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया जो 42 रनों का है. लेकिन इन सभी की पारी बेकार गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत मिल गई. जोश हेजलवुड ने 63 रन देकर 4 विकेट लिए तो वहीं मिचेल स्टार्क ने 73 रन देकर 3 विकेट, कमिंस को 2 और नॉथन लॉयन को 1 विकेट मिला. पाकिस्तान ने पहली पारी में 240 रन बनाए थे यहां असद ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली थी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 10 विकेट खोकर 580 रन बनाए. जहां वॉर्नर और लाबुशाने ने शानदार शतकीय पारी खेली. अंत में दूसरे इनिंग्स में पाकिस्तान 335 रन ही बना पाए जिससे ये टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम होगा.