PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अंतिम दिन लगभग 15 ओवर का खेल बचे होने पर बाबर आजम ने पारी घोषित करके मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की थी, लेकिन एक समय यह उन पर भारी पड़ता दिख रहा था. हालांकि, खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल समाप्त करना पड़ा और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मैच समाप्त होने के बाद बाबर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

बाबर ने कहा, "जाहिर तौर पर यह साहसी फैसला था. हम एक परिणाम देखना चाहते थे, लेकिन रोशनी पर्याप्त नहीं थी. हमारे पांचवें गेंदबाज सलमान थे, लेकिन पहली पारी के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं थे. दो दिनों तक वह बीमार थे. मुझे नहीं लगता कि हमारे पास एक गेंदबाज कम था. जिस तरीके से सउद और वसीम जूनियर ने खेला उनकी तारीफ होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पॉजिटिव क्रिकेट खेला और वो साझेदारी बनाई."

अंतिम दिन काफी नाटकीय रहा मैच

पहली पारी में 174 रनों से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 206 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है, लेकिन सौद शकील (55) और मोहम्मद वसीम जूनियर (43) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 300 के पार पहुंचाया और फिर बाबर ने अचानक पारी घोषित कर दी. कीवी टीम को 15 ओवर में जीत के लिए 138 रनों का लक्ष्य मिला था. 7.3 ओवर में 63/1 का स्कोर बनाकर कीवी टीम ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए थे, लेकिन खराब रोशनी के कारण उन्हें ड्रॉ से संतोष करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

PAK vs NZ 1st: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ पर छूटा कराची टेस्ट, कीवी टीम को जीत के लिए मिला था 138 रनों का टार्गेट