Babar Azam In ODIs: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इस वक्त कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उनका बैटिंग औसत 60 से ज्यादा हो गया है. वहीं वनडे की पिछली 10 पारियों में 9 बार वह 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 91 रनों की शानदार पारी खेली. 


नीदरलैंड के खिलाफ तीनों वनडे में बाबर ने अर्धशतक लगाए हैं. पहले वनडे में उन्होंने 74, दूसरे वनडे में 57 और तीसरे वनडे में 91 रनों की पारी खेली. इस सीरीज में उनका औसत 74 और स्ट्राइक रेट 80.73 का रहा. 


वनडे क्रिकेट में 60 के पार हुआ बैटिंग औसत, हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ा


बाबर आज़म ने 90 पारियों के बाद 4664 वनडे रन बनाए हैं. उन्होंने 90 वनडे पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के हाशिम अमला के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अमला ने अपनी 90 वीं पारी के बाद 4556 रन बनाए थे. वहीं वनडे क्रिकेट में बाबर का बैटिंग औसत भी 60 के पार हो गया है. 


वनडे क्रिकेट में बाबर की पिछली 10 पारियां


91 रन 125 गेंद बनाम नीदरलैंड


57 रन 65 गेंद बनाम नीदरलैंड


74 रन 85 गेंद बनाम नीदरलैंड


01 रन 03 गेंद बनाम वेस्टइंडीज


77 रन 93 गेंद बनाम वेस्टइंडीज


103 रन 107 गेंद बनाम वेस्टइंडीज


105 रन 115 गेंद बनाम वेस्टइंडीज


114 रन 83 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया


57 रन 72 गेंद बनाम ऑस्ट्रेलिया


158 रन 139 गेंद बनाम इंग्लैंड. 






ये भी पढ़ें-


VIDEO: शार्दुल ठाकुर ने बताया जिम्बाब्वे के खिलाफ क्या बनाया था प्लान, सिराज से शेयर की दिलचस्प बातें


IND-A vs NZ-A: प्रियांक पंचाल को मिल सकती है कप्तानी, सिडनी का हीरो भी है दावेदार, जानें पूरा शेड्यूल