Babar Azam Broke Amla Record: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय कमार की फॉर्म में चल रहे हैं. बाबर आजम के इसी शानदार फॉर्म के बदौलत वह वनडे क्रिकेट में 60 की ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं. बाबर के फॉर्म का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले 8 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 7 मैचों में अर्धशतक लगाया है. जबकि उन्होंने चार शतक भी अपने नाम किया है. बाबर ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी से वनडे क्रिकेट में 88 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.


बाबर ने तोड़ा अमला का रिकॉर्ड
बाबर आजम ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हाशिम हमला का वनडे में बनाया एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, बाबर ने अपने करियर की शुरूआती 88 पारियों में सबसे अधिक वनडे रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. बाबर ने अपने 88 पारियों में कुल 4516 रन बना लिए हैं. जबकि हाशिम ने इतनी ही पारियों में 4473 रन बनाए थे. इसे देखते हुए यह लग रहा है कि बाबर वनडे में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे.


एशिया कप में होगा भारत से मुकाबला
27 अगस्त से एशिया कप की शुरूआत होने वाली है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार दिख रही है. भारतीय टीम एशिया कप के लिए 20 अगस्त को रवाना होगी. वहीं इस मुकाबले के पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी तैयारी में जुट गए हैं. पाकिस्तान को एशिया कप से पहले नीदरलैंड का दौरा काफी फायदा देगा. वह यहां सीरीज जीतकर एशिया कप में पॉजिटिव माइंटसेट के साथ भारत के खिलाफ उतरना चाहेगी.


 यह भी पढ़ें:


IND VS ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान राहुल के फॉर्म पर रहेगी सबकी नजर, चोट के बाद कर रहे हैं वापसी


Ravi Shastri को लेकर दिनेश कार्तिक बोले- वो असफलता बर्दाश्त नहीं करते थे