Baba Indrajith Brave Innings: विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एक साहसभरी पारी देखने को मिली है. यह पारी तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत के बल्ले से निकली है. हरियाणा के खिलाफ हुए इस मुकाबले में बाबा इंद्रजीत होंठ में टांके लगवाने के बाद पिच पर उतरे और फिर उन्होंने लाजवाब पारी खेली. वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. हालांकि उनकी इस साहसभरी पारी के बावजूद तमिलनाडु की टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी.


विजय हजारे ट्रॉफी के इस सेमीफाइनल मुकाबले में हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जब इनिंग्स ब्रेक हुआ तो बाबा इंद्रजीत अपना होंठ कटवा बैठे. उन्हें फौरन अस्पताल जाना पड़ा. यहां उनके ऊपरी होंठ पर टांके लगे.


जब वह अस्पताल से लौटकर आए, तब तक तमिलनाडु की हालत खराब हो चुकी थी. बैक टू बैक विकेट गिरने से इंद्रजीत को फौरन बल्ला लेकर मैदान पर उतरना पड़ा. वह अपने आधे मुंह पर टेप लगाकर पिच पर पहुंचे. यह दृश्य चौंकाने वाला था.






इंद्रजीत जब पिच पर उतरे, तब तक तमिलनाडु की टीम 54 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से इंद्रजीत ने पारी को संभाला. उन्होंने 71 गेंद पर 64 रन की तेज तर्रार पारी खेली. जख्मी हालत में भी उन्होंने पिच पर कुल 113 मिनट निकाले. वह 41वें ओवर में आउट हुए. दूसरे छोर से साथ नहीं मिलने के कारण तमिलनाडु यह मैच 63 रन से गंवा बैठी. पूरी तमिलनाडु टीम 47.1 ओवर में 230 रन पर ही ढेर हो गई. मैच हरियाणा की टीम ने जीता और दिल तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत ले गए.


यह भी पढ़ें...


Year Ender 2023: इस साल यह खिलाड़ी बन सकता है टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर, दमदार प्रदर्शन से फैला दी सनसनी