नई दिल्ली: बीती रात भारत और श्रीलंका के बीच एक लो स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिला, जिसका अपना रोमांच था. लेकिन पाकिस्तान में हाल ही में एक ऐसा चैरिटी मैच हुआ जिसमें चौकों और छक्कों की झड़ी लग गई. जी हां, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी फाउंडेशन चैरिटी मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें एक मुकाबला 10-10 ओवर का है. इसी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के स्टार क्रिकेटर बाबर आज़म और शोएब मलिक ने अपने बल्ले का जमकर जलवा दिखाया.
इतना ही नहीं, ये दोनों अलग-अलग टीम से खेले और एक दूसरे से बदला लेते हुए रनों की आतिशबाजी कर दी.
शोएब ने लगाए एक ओवर में छह छक्के:हुआ कुछ यूं कि शोएब मलिक (SAF) रेड टीम से खेल रहे थे. स्कोरबोर्ड पर टीम का स्कोर था 6 ओवर में 104 रन. तभी शोएब मलिक बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने बाबर आज़म के एक ही ओवर में ऐसी आतिशी बल्लेबाज़ी की कि विरोधी टीम पस्त हो गई. मलिक ने एक ही ओवर में 6 छक्के जड़ दिए और 10 ओवरों में टीम का स्कोर 202 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया.
26 बॉल में बाबर का शतकीय बदला:फिर क्या था, बाबर आज़म ने SAF ग्रीन की तरफ से खेलते हुए (SAF) रेड के एक भी गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और महज़ 26 गेंदों में धुंआधार शतक लगाकर टीम की जीत की बुनियाद रख दी. शुरुआत से ही बल्लबाजी करने आए बाबर आजम अटैकिंग मोड पर आ गए और 26 गेंद पर शतक जड़ दिया. जिसके बाद अंत में टीम को जीत मिली.
बाबर आज़म वही बल्लेबाज़ हैं जिनकी तुलना विराट कोहली से की गई थी. पिछले साल पाकिस्तान के कोच मिकी ऑर्थर ने कहा था, '23 साल के इस बल्लेबाज को देखकर मुझे विराट कोहली की याद आती है. उनमें विराट कोहली की झलक नजर आती है.'
हालांकि इसके बाद एक वेबसाइट से बात करते हुए बाबर ने कहा था, 'मेरी तुलना कोहली से नहीं की जानी चाहिए. वो मॉर्डन क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और मुझे उनकी बराबरी करने के लिए अभी बहुत वक्त लगेगा.'