Ayush Mhatre Hits Second Century In SMAT 2025: मुंबई के युवा सलामी बल्लेबाज और भारत की अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कमाल कर रखा है. आयुष ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए रविवार यानी 30 नवंबर, 2025 को ग्रुप-ए के मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाकर, मुंबई को नौ विकेट से शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं दूसरे विकेट के लिए टीम इंडिया के टी20 इंटरनेशनल के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ आयुष ने दूसरे विकेट के लिए शानदार शतकीय साझेदारी की. 

Continues below advertisement

आयुष ने लगाया लगातार दुसरा शतक 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी आयुष म्हात्रे ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 59 गेंद में नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. म्हात्रे ने इस टूर्नामेंट के 3 मैचों में लगातार दो शतक लगा दिए हैं और उन्होंने ने इस मुश्ताक ट्रॉफी सत्र में तीन मैच में अब तक 19 छक्के लगाए हैं. आयुष आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. जिस वजह से 18 साल के म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 सीजन के रिटेन किया है.

Continues below advertisement

मुंबई ने आंध्र को नौ विकेट से हराया

इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर आंध्र प्रदेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. आंध्र प्रदेश ने कप्तान रिकी भुई के 48 रनों की पारी मदद से 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. मुंबई को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य मिला, जिसका पीछा करते हुए म्हात्रे और सूर्यकुमार ने 9.4 ओवर में 105 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी की बदौलत मुंबई ने आंध्र प्रदेश को नौ विकेट से हराने में सफल रही.

विदर्भ के खिलाफ आयुष ने लगाया पहला शतक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में मुंबई के युवा ओपनर आयुष म्हात्रे ने विदर्भ के खिलाफ पहला शतक लगाया था. आयुष ने लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 53 गेंदों में 110 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 8 छक्के और 8 चौके लगाए थे. इस मुकाबले में विदर्भ ने 193 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई ने तीन विकेट के नुकसान पर 17.5 ओवर में 194 रन बनाकर टारगेट को चेज कर दिया था.