Women's T20 World Cup Final 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल रविवार (26 फरवरी) को खेला जाएगा. यह खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होगा. फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगातार छठी बार फाइनल में जगह बनाई है. आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले का लाइव प्रसारण कब-कहां और कैसे देख सकेंगे.


रोमांचक रहे सेमीफाइनल मुकाबले


आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले रोमांचक रहे. 23 फरवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराकर फाइनल में एंट्री की. वहीं 24 फरवरी को हुए दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम ने इंग्लैंड को मजबूत टीम को 6 रन से मात देकर फाइनल का टिकट कटाया. दोनों ही मुकाबलों में रोमांच अपने चरम पर था. फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है.


कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल?


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल 26 फरवरी को खेला जाएगा.


कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 विश्व कप फाइनल?


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. 


भारतीय समयानुसार कितने बजे शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका विमेंस टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल?


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होगा. मैच से आधा घंटा पहले यानी 6 बजे टॉस होगा.  


किस चैनल पर देख सकेंगे ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण?


ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर देखा जा सकता है. इस मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा. वहीं जिन लोगों के पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है वे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए अपने मोबाइल फोन पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके अलावा मैच की पल-पल की अपडेट https://www.abplive.com/ पर उपलब्ध रहेगी.


ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम: मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीदर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैक्ग्रा, बेथ मूनी एलिस पैरी, मेगन शूट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम


साउथ अफ्रीका की महिला टीम: सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट


यह भी पढ़ें: