क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने बीते 14 जुलाई को आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में न्यू़ज़ीलैंड की टीम को हराकर पहला विश्वकप खिताब अपने नाम कर लिया है. लेकिन इसके बावजूद उनकी जीत पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि उन्हें मैच टाई होने की स्थिति में अधिक बाउंड्री की वजह से घोषित किया गया. अब इस फैसले के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कहा है कि अगर मैच टाई पर खत्म होता है तो फिर फैसला लीग में टीमों के स्थान के आधार पर होना चाहिए.

Continues below advertisement

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले रविवार को मैच पहले टाई हुआ. इसके बाद सुपर ओवर में मैच के जाने के बाद भी मैच एक बार फिर से टाई पर छूट गया था. लेकिन इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण आईसीसी के नियमों के मुताबिक इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया.

आईसीसी के इस फैसले पर इयान चैपल से पहले रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने भी सवाल उठाये थे और कहा था कि आईसीसी को इस नियम पर विचार करने की आवश्यकता है.

Continues below advertisement

अब चैपल ने कहा है कि ‘‘फाइनल के टाई छूटने पर फैसला दोनों टीमों के प्रारंभिक दौर के आखिर में तालिका में स्थिति के आधार करना आदर्श होगा. यह एक उचित फैसला होगा क्योंकि अंकतालिका में टीमों के स्थान का निर्धारण उनके द्वारा जीते गये मैचों या नेट रन रेट से होता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सुपर ओवर से विजेता तय नहीं होता है तो यह विजेता घोषित करने का सबसे कम विवादास्पद तरीका होगा. इस व्यवस्था में भी इंग्लैंड विजेता बनता तथा उसने लीग मैच में भी न्यूजीलैंड को आसानी से हराया था.’’

हालांकि इस स्थिति में भी इंग्लैंड की टीम ही विजेता घोषित होती क्योंकि उसके विश्वकप की पॉइंट्स टेबल में 9 मैचों में 12 अंक थे. जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम के 9 मैचों में 11 अंक थे.