स्टीव स्मिथ टेस्ट में फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. स्मिथ जब ऑस्ट्रलियाई टीम में आए थे तब उनकी तकनीक को लेकर कई लोगों ने सवाल उठाया था लेकिन अब इस खिलाड़ी की पहचान इसकी तकनीक की बदौलत ही होती है. दुनिया का हर गेंदबाज अब इस बल्लेबाज से खौफ खाता है. लेकिन एक स्पिनर गेंदबाज ऐसा है जो इस बल्लेबाज को 7 बार आउट कर चुका है. जी हां हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के यासिर शाह की. यासिर ने पिछले मुकाबले में स्मिथ को 7वीं बार आउट किया.


साल 2015 से ही स्मिथ टेस्ट में कमाल कर रहे हैं. लेकिन ये बल्लेबाज इस पाकिस्तानी स्पिनर के सामने कमजोर पड़ जाता है. शाह के हाथों से 7 बार आउट होने के बाद अब स्मिथ ने कहा है कि वो 8वीं बार शाह का शिकार नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि, '' ये काफी दिलचस्प है कि उन्होंने मुझे 7 बार आउट किया है. कई बार दूसरी इनिंग्स में मैं अलग तरह के शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गया. लेकिन मुझे इस चीज की चिंता नहीं है.''

स्मिथ ने आगे कहा कि गाबा के मैदान पर शाह ने अच्छी गेंदबाजी की थी. उस दौरान विकेट पर थोड़ा स्पिन भी मिल रहा था. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और अगले मैच में उन्हें संभल कर खेलना होगा. लेकिन मेरे आउट होने के बाद जिस तरह से उन्होंने उंगलियां दिखाई इसके बाद मेरी कोशिश होगी मैं उन्हें बेहतर ढंग से खेलूं और बिल्कुल आउट न होऊं.