Australia vs Pakistan 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. पर्थ की उछाल भरी पिच पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज कहर ढा रहे हैं. नसीम शाह और हारिस रऊफ को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खेल तक नहीं पा रहे हैं. तीन मैचों की यह सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. ऐसे में पाकिस्तान टीम सीरीज जीतने की कगार पर है. 

Continues below advertisement

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 88 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं एक बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हुआ है. पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट लिए हैं. शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनैन को एक-एक विकेट मिला है. 

पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. अब तक यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज करने आए जैक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिल फ्लॉप रहे. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. वह 9 गेंद में एक चौके की मदद से सिर्फ सात रन ही बना सके. 

Continues below advertisement

इसके बाद तीन नंबर पर आरोन हार्डी भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके. हार्डी को शाहीन अफरीदी ने चलता किया. वह 13 गेंद में दो चौके की मदद से 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 36 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद कंगारुओं को कप्तान जोश इंग्लिस से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया. 

जोश इंग्लिस 19 गेंद में एक चौके की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसीम शाह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद सेट हो चुके मैथ्यू शॉर्ट को हारिस रऊफ ने पवेलियन की राह दिखाई. वह 30 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए. 

टॉप ऑर्डर के पूरी तरह फ्लॉप होने के बाद आखिरी उम्मीद मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल से थी. पर पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने ये दोनों दिग्गज भी टिक नहीं सके. स्टोइनिस 25 गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए तो मैक्सवेल खाता भी नहीं खोल सके.