इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में टेस्ट सीरीज खेली जानी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से सीरीज को लेकर कुछ सवाल खेले हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न से शिफ्ट करने में हिचकना नहीं चाहिए. मार्क टेलर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले डे नाइट टेस्ट को बिना दर्शकों के नहीं देखना चाहते हैं.


मार्क टेलर ने कहा है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट जैसा कोई भी बड़ा मैच दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि विक्टोरिया में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अधिकारियों को मैच को मेलबर्न क्रिकेट क्लब से शिफ्रट कर देना चाहिए. टेलर का मानना है कि पर्थ की दावेदारी कोरोना के कम मामलों की वजह से मजबूत है.


पिछले कुछ दिनों में विक्टोरिया में कोविड-19 के मामलों में इजाफा हुआ है, जिससे मेलबर्न के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. टेलर ने कहा, ''क्या इसे दूसरी जगह आयोजित नहीं किया जा सकता? बेशक, आस्ट्रेलिया में जो हो रहा है उसे देखते हुए क्रिसमस तक शायद एमसीजी में 10 या 20 हजार लोगों की ही मेजबानी हो पाए जो आस्ट्रेलिया और भारत जैसे बड़े टेस्ट के लिए काफी अच्छा नहीं लगेगा.''


तय समय पर होगी सीरीज


उन्होंने कहा, ''आप पर्थ में आप्टस स्टेडियम में मैच करा सकते हैं या पूरे दर्शकों के लिए एडीलेड ओवल जा सकते हैं. एडीलेड के लोगों को भारतीयों को खेलते हुए देखना पसंद है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए विश्व कप के मैच के टिकट 52 मिनट के आसपास में ही बिक गए थे.''


बता दें कि दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेले जाना तय है. दोनों देशों ने अब तक सीरीज के तय समय पर होने के संकेत दिए हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को बढ़ाकर पांच मैचों की करना चाहता था, लेकिन बीसीसीआई उसके लिए तैयार नहीं हुआ.


टेनिस बॉल के साथ खेलने से भी डरने लगा था स्टार क्रिकेटर, फिर ऐसे की वापसी