Australian Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप-2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. एरॉन फिंच की ये टीम रविवार को दुबई में इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 का वर्ल्ड कप जीती है. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ये साबित कर दिया है कि वनडे और टेस्ट के अलावा टी20 में भी किसी से कम नहीं है. उसके खाते में आईसीसी की ये 8वीं ट्रॉफी है. इससे पहले वह 5 बार वनडे वर्ल्ड कप और दो बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीत चुकी है.


ऑस्ट्रेलिया 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 का वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी है. वहीं, 2006 और 2009 में चैम्पियंस ट्राफी का खिताब उसने अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. इसके नाम पर कुल 8 खिताब हो गए हैं. वहीं भारत और वेस्टइंडीज 5-5 आईसीसी ट्राफी जीते हैं.    


पहली बार चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया


ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीती है. साल 2010 में वह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी. पर इस बार इस टीम ने अपनी कसर पूरी कर ली और खिताब अपने नाम कर लिया.  


टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीमें-


2007: भारत


2009: पाकिस्तान


2010: इंग्लैंड


2012: वेस्टइंडीज


2014: श्रीलंका


2016: वेस्टइंडीज


ये भी पढ़ें- Australia T20 World Champion: T20 का 'किंग' बना ऑस्ट्रेलिया, वर्ल्ड कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा


Pakistan की हार पर 8 साल के फैन ने लिखा लेटर, कप्तान Babar Azam ने दिया दिल छूने वाला रिप्लाई