WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 184 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के बाद भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर बरकरार है, लेकिन पर्सेंटेज प्वॉइंट्स कम हो गए हैं. इस हार के बावजूद टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं, लेकिन समीकरण बेहद पेचीदा हो गया है.

Continues below advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?

अब भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कैसे पहुंच सकती है? दरअसल अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवा टेस्ट जीतना होगा. इसके अलावा भारत दुआ करेगा कि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका हरा दें. पाकिस्तान को पहले टेस्ट में हराकर साउथ अफ्रीका टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. साउथ अफ्रीका 11 मैचों में 7 जीत के बाद 77.67 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 16 मैचों में 61.45 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे पायदान पर भारत है. भारत के 52.78 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स हैं.

Continues below advertisement

इस रेस में बाकी टीमें कहां हैं?

न्यूजीलैंड 14 मैचों में 7 जीत के बाद 48.21 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. जबकि श्रीलंका पांचवें पायदान पर है. श्रीलंका के 45.45 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद इंग्लैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का नंबर है. इन टीमों के क्रमशः 43.18, 31.25 और 30.3 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में सबसे आखिरी पायदान पर वेस्टइंडीज है. वेस्टइंडीज के 11 मैचों में 2 जीत हैं. यह कैरेबियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 24.24 पर्सेंटेज प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर है.

ये भी पढ़ें-

Jasprit Bumrah: इस साल बुमराह ने डाले सबसे ज्यादा ओवर, अब वर्कलोड बना भारतीय मैनेजमेंट के लिए मुसीबत

WTC Final Scenarios: RCB और पाकिस्तान जैसा हो गया भारत का हाल, अब WTC फाइनल 'ये' हारे और 'वो' जीते के भरोसे