AUS vs SL 2nd Test Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को 9 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका की सरजमीं पर ही श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया. इस दबंगई के साथ कंगारू टीम ने श्रीलंका को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. सीरीज के दोनों ही टेस्ट गाले में खेले गए. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक पारी और 242 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. 

गनीमत रही कि श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट ऐसा प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी खेलने की जरूरत पड़ी. हालांकि जीत दर्ज करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी यानी रन चेज के लिए सिर्फ 75 रनों की दरकार थी, जिसे टीम ने सिर्फ एक 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कप्तान स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की शतकीय पारियों ने अहम योगदान दिया. इसके अलावा टीम के लगभग सभी गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. 

मुकाबले का हाल 

गाले में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 257/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 85 रन स्कोर किए. 

फिर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 414/10 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान टीम के लिए एलेक्स कैरी ने 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से 156 और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 131 रनों की पारी खेली. 

फिर श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में 231/10 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 75 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान श्रीलंका के लिए मैथ्यूज ने सबसे बड़ी पारी खेलकर 76 रन स्कोर किए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने 75/1 रन बोर्ड पर लगाकर जीत हासिल कर ली. रन चेज में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा ने नाबाद रहते हुए 27 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. 

 

ये भी पढ़ें...

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को डबल झटका, न्यूजीलैंड से हार और स्टार तेज गेंदबाज चोटिल