David Warner On His Performance: ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली. इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलना लगभग तय हो गया है. कंगारू टीम को मैच जिताने में डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई. अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले वॉर्नर ने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा. सौवें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले वॉर्नर जो रूट के बाद दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उन्हें बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान दोहरा शतक लगाने वाले वॉर्नर का आत्मविश्वास देखने लायक था. इस दौरान उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया भी दी. 
 
WTC फाइनल खेलने के लिए प्रतिबद्ध


मैच के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान डेविड वॉर्नर ने 100वें टेस्ट में सेंचुरी लगाने के लिए जॉनी मुल्लाघ मेडल हासिल किया. इस दौरान उन्होंने कहा, लड़कों द्वारा असाधारण उपलब्धि. हमने कैरी और ग्रीन की शानदार पारी देखी. खासकर कैरी की सेंचुरी. मेरे पापा यहां नहीं आ सके. लेकिन वह वहां हैं. मेरी काबिलियत पर कभी शक नहीं किया. मैंने अपने आपको नेट में प्रशिक्षित किया. वहां से निकलकर बड़े मंच पर प्रदर्शन करने की जरूरत थी. मैं अगले साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं जितना संभव हो सकता है उतना लंबा खेलना चाहता हूं.  


ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे


साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से आगे हो गया है. इससे पहले ब्रिस्बेन टेस्ट में मेजबानों ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया था. जबकि मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में कंगारुओं ने साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से शिकस्त दी. इस हार के बाद साउथ अफ्रीका को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें थोड़ी कमजोर हुई हैं. हालांकि टेबल पॉइंट्स पर नजर डाली जाए तो अभी भी मेहमान टीम तीसरे नंबर पर बरकरार है. 


यह भी पढ़ें:


PCB के बर्खास्त चेयरमैन रमीज राजा की बौखलाहट, बोले- 'पाकिस्तान आगे निकल गया यह भारत से बर्दाश्त नहीं हुआ'