Usman Khawaja On Comeback And Sydney Test Hundred: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शुक्रवार को कहा कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड जैसी एक कठिन पिच पर जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और मार्क वुड जैसे खतरनाक तेज गेंदबाजों को खेलने का कोई शॉर्टकट नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि उनका शतक कड़ी मेहनत का रिज़ल्ट है. 


ढाई साल से ज्यादा समय के बाद टेस्ट क्रिकेट खेल रहे उस्मान ख्वाजा ने गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चौथे एशेज टेस्ट के दूसरे दिन 260 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली. ख्वाजा के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 416 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की.


IPL 2022 पर पड़ी कोरोना की मार! इतने दिनों के लिए टल सकती है मेगा नीलामी, अहमदाबाद पर भी फंसा पेंच


शुक्रवार को 35 साल के ख्वाजा ने बताया कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को खेलना कितना कठिन था. सन रेडिया से बातचीत में ख्वाजा ने कहा कि जेम्स एंडरसन हमेशा बहुत अनुशासित गेंदबाजी करते हैं. वह वास्तव में कभी भी एक ओवर में दो रन से ज्यादा नहीं देते हैं, आपको लगभग उसे स्वीकार करना होगा. मैं उनके खिलाफ ज्यादा संभलकर खेलता हूं स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ भी ऐसा ही है, लेकिन वह थोड़ा और आक्रामक हैं. वहीं मार्क वुड भी हमला करते हैं."


उन्होंने आगे कहा, "इससे मुझे बेन स्टोक्स के खिलाफ खेलने में मदद मिली. उनके पास एक गेंदबाज कम था, जो एक बल्लेबाज के रूप में हमेशा अच्छा होता है. उन्हें दूसरे लोगों को और ज्यादा लाना होगा और उन्हें थोड़ा कठिन काम करना होगा."


अपना नौवां टेस्ट शतक (137) बनाने वाले ख्वाजा ने कहा कि वह गेंदबाजों को परेशान करने के लिए खुद को ज्यादा से ज्यादा स्ट्रोक खेलने के विकल्प देने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. 


AUS vs ENG 4th Test: तीसरे दिन इंग्लैंड ने किया पलटवार, बेयरस्टो ने जड़ा शतक तो स्टोक्स के बल्ले से भी निकले रन