August 2023: अगस्त का महीन शुरुआत से ही क्रिकेट जगत के लिए काफी खराब रहा है. इस महीने अब तक 3 क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं. वहीं 31 जुलाई को इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के अलविदा कहा और साथ ही स्पिनर मोईन अली ने दोबारा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया. इसके अलावा भारत, इंग्लैंड और नेपाल के खिलाड़ियों ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा. 


31 जुलाई- स्टुअर्ट ब्रॉड और मोईन अली


एशेज़ 2023 के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड ने क्रिकेट के अलविदा कहा. इसके अलावा इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने भी दोबारा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. ब्राड ने 847 इंटरनेशनल विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया. वहीं मोईन अली ने 3094 रन और 204 विकेट के साथ टेस्ट के अलविदा कहा.


3 अगस्त - मनोज तिवारी


भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को क्रिकेट को अलविदा कहा. भारत के लिए खेल चुके मनोज तिवारी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते थे. मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. वहीं उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों खेले. 


4 अगस्त - एलेक्स हेल्स


2022 टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन इंग्लैंड के लिए अहम हिस्सा रहे एलेक्स हेल्स ने 4 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया. हेल्स ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में 156 मैच खेलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे दिया. 


4 अगस्त- ज्ञानेंद्र मल्ला


नेपाल के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र मल्ला ने 4 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. ज्ञानेंद्र ने नेपाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय करियर में 37 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने वनडे में 876 और टी20 इंटरनेशनल में 883 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 9 अर्धशतक निकले. ज्ञानेंद्र ने 2014 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: एशिया कप में बेहद मज़बूत स्कॉव्ड के साथ उतरेगा भारत, जानें संभावित 15 सदस्यीय टीम