India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट खोकर 416 रन बनाए. भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने शानदार शतक जड़ा तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 21.5 ओवर में 60 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया. इसके साथ ही एंडरसन ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 


यह खास रिकॉर्ड बनाया
एंडरसन (James Anderson) ने भारतीय मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह ध्वस्त किया. उन्होंने 7वें ओवर में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को आउट किया. इसके बाद 18वें ओवर में चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेजा. इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज का विकेट झटका. इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज (39y 337d) गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ज्योफ चुब के नाम था. 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाया था. 


पहले दिन बनाया था यह रिकॉर्ड
इससे पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. वे भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले गेंदबाज बने थे. इस मामले में एंडरसन के आसपास कोई भी दूसरा गेंदबाज नहीं हैं. बर्मिंघम टेस्ट मैच के दौरान एंडरसन ने टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में 7500 से ज्यादा गेंदें फेंकने का मुकाम हासिल कर लिया. इस मामले में मुथैया मुरलीधरन दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 7020 गेंदें फेंकी हैं. जबकि नाथन लायन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 6239 गेंदें फेंकी हैं. जबकि इमरान खान इस मामले में चौथे स्थान पर हैं. उन्होंने 5078 गेंदें फेंकी हैं.


ये भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बना डाले 35 रन, फैंस ने युवराज सिंह को किया याद, देखें मजेदार मीम्स


IND vs ENG: कैप्टन बुमराह का कमाल, 193.75 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन; ब्रॉड के ओवर में जड़े 35