Mohammad Hafeez on Rohit Sharma Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ओपनर रहे मोहम्मद हफीज ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने रोहित शर्मा को 'कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी' कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार का डर था. हालांकि, भारतीय फैंस को हफीज का यह बयान पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी क्लास लगा दी. 


दरअसल, हफीज ने भारत और हॉन्ग कॉन्ग के मैच के बाद रोहित शर्मा पर अजीबो-गरीब बयान दिया. अपने इस बेतुके बयान को लेकर वह चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, हफीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद से वह चर्चा में आ गए हैं. 


वीडियो में हफीज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कन्फ्यूज्ड पर्सनैलिटी बता रहे हैं. वह कहते हैं कि जो वह कह रहे हैं वो रिफ्लेक्ट नहीं हो रहा. जिस तरह के उनके बयान थे कि हम इंडिया के लिए ऐसा कर रहे हैं, हम वैसा खेलना चाहते हैं, वो हो नहीं पा रहा है. अभी भी जो मैंने बात की कि वो कह रहे हैं कि पिच अच्छी दिख रही है, हमें इस पर बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन हम बॉलिंग करना चाहते थे. यानि कि आप हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ हार से डर रहे हैं. मेरे हिसाब से यह अच्छा माइंड सेट नहीं है. अगर ऐसा है तो गुड लक.




हफीज के इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय फैंस ने जमकर उन्हें लताड़ लगाई. रोहित के फैंस इस वीडियो पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं और हफीज को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.










यह भी पढ़ें-


IND vs PAK: एशिया कप में क्या दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान? आज होगा फैसला


SL vs BAN: 'स्पिनर्स का नो बॉल फेंकना क्राइम है', बांग्लादेश के कप्तान ने बताया हार का सबसे बड़ा कारण