Irfan Pathan, Asia Cup 2023: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर 8वां खिताब जीता. फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. खिताबी मुकाबले में भारत की ओर से बेहद ही शानदार गेंदबाज़ी देखने को मिली. भारत ने श्रीलंका को 50 रनो पर ऑलआउट कर जवाब में बिना विकेट गंवाए 6.1 ओवर मे लक्ष्य हासिल कर लिया. अब भारत की इस जीत पर इरफान पठान ने पड़ोसियों यानी पाकिस्तानियों को दिलचस्प अंदाज़ में संडे याद दिलाया.
इरफान पठान ने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत के बाद ट्वीट कर लिखा था, “पड़ोसियों संडे कैसा रहा???” टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच वो मुकाबला संडे को खेला गया था. अब भारत एशिया कप 2023 में भी संडे के दिन चैंपियन बनी. इस पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने ट्वीट कर लिखा, “पड़ोसी अभी भी आवाज़ करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कोलंबो तक उनकी आवाज़ पहुंच नहीं रही है.”
6 विकेट लेकर सिराज ने बरपाया कहर
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बॉलिंग करने उतरी भारत ने 15.2 ओवर में श्रीलंका को 50 रन पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवर में 21 रन खर्च कर 6 विकेट अपने नाम किए. सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेने का कारनामा भी किया. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट चटकाया.
बिना विकेट गंवाए भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य
51 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए 6.1 ओवर में जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए ओपनिंग पर आए शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 27* और ईशान किशन ने 18 गेंदों में 23* रन बनाए. गिल ने अपनी पारी में 6 और ईशान ने 3 चौके लगाए.
ये भी पढ़ें...