एशिया कप 2025 के लिए बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का एलान कर दिया है. BCCI ने इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का एलान किया है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान हैं. वहीं शुभमन गिल को उपकप्तानी मिली है. जितेश शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है. लेकिन श्रेयस अय्यर समेत कई बड़े खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल पाई है.

सूर्यकुमार यादव ने टीम ऐलान करने के बाद कहा, "हमारे पास अद्भुत कौशल वाले अच्छे खिलाड़ी हैं जो मेरा काम आसान बनाते हैं." वहीं श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल का नाम लेकर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि वे टीम में नहीं चुने गए, इसमें न उनकी गलती है और न हमारी.

एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल प्लेयर्स

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.

IPL 2025 के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर टीम में नहीं

इस स्क्वॉड में एक खास बात ये भी है कि पिछले आईपीएल के ऑरेंज कैप विनर साई सुदर्शन और पर्पल कैप विनर प्ररिष कृष्णा इस टीम में शामिल नहीं है. साई ने 15 मैचों में सबसे अधिक 759 रन बनाए थे. सबसे ज्यादा 25 विकेट्स प्रसिद्ध ने लिए थे, दोनों इंग्लैंड में टेस्ट खेलने गए थे लेकिन एशिया कप के टी20 स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए.

एशिया कप 2025 में भारत के मैचों का शेड्यूल

  • 10 सितंबर: IND vs UAE (दुबई) - शाम 7:30 बजे से
  • 14 सितंबर: IND vs PAK (दुबई) - शाम 7:30 बजे से
  • 19 सितंबर: IND vs OMAN (अबू धाबी) - शाम 7:30 बजे से

एशिया कप 2025 में खेलने वाली टीमें

एशिया कप में 9 सितंबर से 28 सितंबर तक 8 टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. जो इस प्रकार है.

  • ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
  • ग्रुप बी: अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. पहले ग्रुप स्टेज होगा, इसमें हर टीम अपने ग्रुप की 3 टीमों से 1-1 मुकाबला खेलेगी. इसके बाद दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 4 में प्रवेश करेंगी और बाकी की 4 टीमें बाहर हो जाएंगी. सुपर 4 में भी सभी टीमें प्रत्येक टीम से 1-1 मैच खेलेगी, जिसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को फाइनल मैच होगा.

एशिया कप में 3 बार हो सकता है भारत बनाम पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल है, इसलिए 14 सितंबर को दोनों के बीच एक मैच तो तय है लेकिन टूर्नामेंट में दोनों के बीच कुल 3 मुकाबले संभव है. अगर दोनों टीमें सुपर 4 में पहुंची तो एक मैच और इन दोनों के बीच देखने को मिलेगा, इसकी संभावना अधिक है क्योंकि दोनों अपने ग्रुप की सबसे मजबूत टीमें हैं. अगर दोनों फाइनल में पहुंची तो एशिया कप में कुल 3 मैच इन दोनों टीमों के बीच होंगे.