भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एशिया कप 2025 का हिस्सा तो नहीं हैं, लेकिन इस दौरान उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. सिराज को आईसीसी ने अगस्त महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह अवॉर्ड महज एक मैच के दम पर जीत लिया है. वहीं महिला क्रिकेट में आयरलैंड की खिलाड़ी ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है.

Continues below advertisement

ओवल टेस्ट में दिखाया जलवा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए ओवल टेस्ट में सिराज का प्रदर्शन मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को जीत की सख्त जरूरत थी और सिराज ने गेंद से कमाल करते हुए दोनों पारियों में कुल 9 विकेट झटके. उनकी गेंदबाजी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया और सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई.

Continues below advertisement

सिराज की धारदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के बड़े बल्लेबाज टिक नहीं पाए. उन्होंने 21 की औसत से विकेट लिए और कई बार टीम को मुश्किल हालात से बाहर निकाला. यही कारण रहा कि आईसीसी ने उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगस्त का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है.

सीरीज में भारत के सबसे सफल गेंदबाज

सिराज न सिर्फ ओवल टेस्ट बल्कि पूरी इंग्लैंड सीरीज में भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने सभी पांच टेस्ट मैच खेले और 23 विकेट चटकाए. दो बार उन्होंने पांच विकेट और एक बार चार विकेट लेने  का कारनामा किया. सिराज मे इस टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व भी किया था.

सिराज की गेंदबाजी का ही असर था कि भारत मुश्किल हालात में भी मैच अपने नाम करने में सफल रहा. इंग्लैंड की धरती पर उनके स्पेल्स को क्रिकेट विशेषज्ञों और दिग्गजों ने खूब सराहा.

आईसीसी अवॉर्ड्स की रेस में सिराज ने न्यूजीलैंड के मैट हेनरी और वेस्टइंडीज के जेडन सील्स को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड अपने नाम किया.

सिराज ने जताई खुशी

अवॉर्ड मिलने के बाद मोहम्मद सिराज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए बेहद खास है. उन्होंने कहा, “एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी मेरे करियर की सबसे रोमांचक सीरीज में से एक रही है. इंग्लैंड की परिस्थितियों में उनके टॉप बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मैंने इसे अपने लिए प्रेरणा बनाया. यह अवॉर्ड मेरी मेहनत के साथ-साथ टीम के सपोर्ट स्टाफ और साथी खिलाड़ियों का भी है. मै आगे भी भारत के लिए अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा.”

एशिया कप में नहीं, लेकिन सुर्खियों में सिराज

भले ही सिराज एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका नाम इस समय क्रिकेट जगत में सबसे ज्यादा चर्चा में है. एक ही टेस्ट मैच में दिखाए गए दमदार प्रदर्शन ने उन्हें आईसीसी का बड़ा अवॉर्ड दिलाया और यह साबित कर दिया कि मौका मिलने पर वह किसी भी मंच पर भारत के लिए गेमचेंजर बन सकते हैं.