IND vs PAK Super-4 Ticket Price: कितने रुपये का मिल रहा है IND vs PAK सुपर-4 मैच का टिकट, जानिए कैसे करें बुक?
IND vs PAK Super-4 Ticket Price: एशिया कप 2025 के सुपर -4 में रविवार, 21 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान मैच है. जानिए इस मैच का टिकट कितने रुपये का मिल रहा है और इसकी बुकिंग कहां से करें.

एशिया कप 2025 का आयोजन 8 टीमों के साथ शुरू हुआ था, अब खिताबी दौड़ में 4 टीमें बच गई है और 4 टीमों का सफर खत्म हो गया है. सुपर-4 के मुकाबले शनिवार से शुरू हो रहे हैं. इसके बाद रविवार को सबसे चर्चित भारत बनाम पाकिस्तान मैच है, जो दुबई में खेला जाएगा. मैचों की टिकट के लिए अभी 2 पैकेज उपलब्ध है. जानिए उनका प्राइस और बुकिंग कहां से करें? अगर कोई सिर्फ भारत और पाकिस्तान मैच की टिकट लेना चाहता है, तो उसकी कीमत 9 हजार रुपये से शुरू है.
एशिया कप के 17वें संस्करण के सुपर-4 में भारत-पाकिस्तान के साथ श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई है. जबकि ओमान, हांगकांग, यूएई और अफगानिस्तान बाहर हो गई हैं. दूसरे चरण का पहला मैच 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दुबई में खेला जाएगा.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच का टिकट का प्राइस क्या है?
Platinumlist.net से भारत बनाम पाकिस्तान मैच सहित एशिया कप 2025 सुपर-4 के सभी मैचों की टिकट ख़रीदे जा सकते हैं. अभी साइट पर स्टैण्डर्ड और हॉस्पिटैलिटी, दोनों टिकट उपलब्ध हैं. जो फैंस कई मैचों के टिकट का पैकेज लेना चाहते हैं, उनके लिए 2 पैकेज उपलब्ध हैं. सिर्फ 21 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट की बात करें तो इसकी शुरुआत 8,800 रुपये से शुरू है, पवेलियन वेस्ट की टिकट करीब 22 हजार रुपये में उपलब्ध है. बता दें कि हॉस्पिटैलिटी पास सोल्ड आउट हो चुके हैं.
पैकेज 'ए'
525 यूनाइटेड अरब अमीरात दिरहम (करीब 12,617 रुपये) से शुरू, जिसमें सुपर-4 के 3 मैच शामिल हैं. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच समेत भारत के 2 मैच हैं.
- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश
- भारत बनाम पाकिस्तान
- भारत बनाम बांग्लादेश
पैकेज 'बी'
इसकी शुरुआती कीमत 525 दिरहम (लगभग 12,617 रुपये) है. इसमें टूर्नामेंट फाइनल के साथ दो सुपर फोर मैच भी शामिल हैं. इसमें भारत का भी एक मैच शामिल है.
- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
- भारत बनाम श्रीलंका
- एशिया कप 2025 फाइनल
कैसे करें बुक
Platinumlist.net वेबसाइट पर जाएं, यहां आप दुबई या अबू धाबी में से किसी एक को चुनें. बता दें कि सुपर-4 में सिर्फ एक मैच ही (PAK vs SL) अबू धाबी में होगा. बाकी फाइनल समेत सभी मैच दुबई में होंगे. फिर आप टिकट बुक के ऑप्शन पर क्लिक करें, फिर जिस केटेगरी का मैच आप खरीदना चाहते हो, उस पर क्लिक करें.
एशिया कप 2025 सुपर-4 मैचों का शेड्यूल
- 20 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 21 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)
- 23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका (अबू धाबी)
- 24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश (दुबई)
- 26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका (दुबई)
एशिया कप के सुपर-4 में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अन्य 3 टीमों के साथ 1-1 मुकाबला खेलेगी. इसके बाद टॉप 2 टीमों के बीच 28 सितंबर को दुबई में फ़ाइनल खेला जाएगा. सभी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से खेले जाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















