Rohit Sharma Team India Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाएगा. टीम इंडिया का पहला मुकाबला 2 सितंबर को पाकिस्तान से है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.


एशिया कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड धोनी के नाम दर्ज है. उन्होंने 621 रन बनाए हैं. अर्जुन राणातुंगा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 594 रन बनाए हैं. रोहित तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 450 रन बनाए हैं. रोहित के पास इस बार धोनी और अर्जुन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. सौरव गांगुली चौथे स्थान पर हैं. गांगुली ने 400 रन बनाए हैं.


अगर ओवर ऑल लिस्ट पर नजर डालें तो एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन जयसूर्या ने बनाए हैं. उन्होंने 1220 रन बनाए हैं. जयसूर्या ने इस दौरान 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. संगकारा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 1075 रन बनाए हैं. सचिन तीसरे स्थान पर हैं. वे भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. सचिन ने 971 रन बनाने के साथ-साथ दो शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं.


रोहित मौजूदा खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने 22 मैच खेलते हुए 745 रन बनाए हैं. रोहित इस टूर्नामेंट में एक शतक और 6 अर्धशतक लगा चुके हैं. अगर धोनी के ओवर ऑल रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 19 मैचों में 648 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं.


एशिया कप के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शमी, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा


यह भी पढ़ें : Pakistan: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान को हराकर वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान, जानें किस नंबर पर भारत