IND vs PAK: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को होने वाले एशिया कप के मुकाबले में क्रिकेट की दुनिया में 'सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता' फिर से शुरू होगी. वहीं इस मैच में उतरते के साथ ही विराट कोहली शतक लगा देंगे, दरअसल, यह शतक टी20 मैचों का होगा. आज विराट पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 100वां टी20 मुकाबला खेलने उतरेंगे. विराट इस मैच में डेढ़ महीने के ब्रेक के बाद वापसी करेंगे. ऐसे में आज हम आपको विराट कोहली के टी20 में कुछ खास रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.


टी20 में कोहली के विराट रिकॉर्ड



  • विराट कोहली ने टी20 में एक हजार रन 51.50 के औसत से पूरे किए थे. यह रिकॉर्ड दुनिया के किसी बल्लेबाज ने आज तक नहीं तोड़ा है.

  • विराट कोहली टी20 में अर्धशतक के मामलों में भी पहले स्थान पर मौजूद हैं. वह टी20 में अबतक 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं.

  • विराट कोहली अबतक 12 बार टी20 में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. वह इस मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.

  • वहीं विराट कोहली ने टी20 में सबसे ज्यादा सात बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जती है. वह इस मामले में सबसे आगे हैं.

  • एक साल के अंदर टी20 में सबसे ज्यादा औसत रखने के मामले में भी विराट सबसे आगे हैं. उन्होंने एक 108.83 के औसत से रन बनाए थे.

  • वहीं विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में अबतक 10 अर्धशतक लगा चुके हैं. वह इस मामले में पहले स्थान पर काबिज हैं.

  • विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में पांच बार मैन ऑफ द मैच और दो बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं. वह इसमें भी पहले स्थान पर काबिज हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: वायरल हो रहा रोहित शर्मा का वीडियो, फैन से बोल रहे हैं, 'सीरीज तो खत्म होने दे मेरे भाई'


IND vs PAK: Team India टॉस हारकर भी पाकिस्तान से जीत सकती है मैच, आकाश चोपड़ा ने बताया कारण