Asia Cup Records: एशिया का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा. वहीं टूर्नामेंट का महामुकाबला 28 अगस्त को होगा. इसका मतलब है कि इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान में जंग होगी. 2022 एशिया कप UAE में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में आज तक कई बड़े रिकॉर्ड बने हैं. खासतौर पर इस टूर्नामेंट में भारत का काफी दबदबा रहा है. आज हम आपको इस टूर्नामेंट के सभी बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे.  

एशिया कप के बड़े रिकॉर्ड

  • एशिया कप की सबसे मजबूत टीम भारत रही है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट को अबतक 7 बार अपने नाम किया है. वहीं भारत के बाद श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार इसे जीता है.
  • भारतीय टीम इकलौती ऐसी टीम है जो एशिया कप के 50 ओवर और 20 ओवर दोनों फॉर्मेट को जीत चुकी है.
  • एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान बल्लेबाज सनन जयसूर्या के पास है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैच खेलते हुए 53 की शानदार औसत से 1,220 रन बनाए हैं.
  • वहीं भारत के ओर से सर्वाधिक रन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं. उन्होंने एशिया कप के 23 मैच में 971 रन बनाए हैं.
  • एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 24 मैच में 30 विकेट अपने नाम किए हैं.
  • वहीं भारत के ओर से एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट इरफान पठान ने लिए हैं. उन्होंने 12 मैच खेलते हुए 22 विकेट चटकाएं हैं.
  • एशिया कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने 25 मैचों में कुल 6 शतक लगाएं हैं.
  • वहीं एशिया कप के एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 2008 में भारत के खिलाफ 13 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

यह भी पढ़ें:

Chess Olympiad में भारत का शानदार प्रदर्शन, B टीम ने ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा

Asia Cup 2022: लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटेंगे Virat Kohli, एशिया कप से पहले मुंबई में शुरू करेंगे प्रैक्टिस