Asia Cup 2022: यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में आज (28 अगस्त) शाम भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे. यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम पर पाकिस्तान टीम का बोलबाला रहा है. यहां रन बनाने से लेकर विकेट चटकाने तक में पाकिस्तानी खिलाड़ी आगे रहे हैं. हालांकि इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि यहां ज्यादातर मैच पाकिस्तान के ही होते हैं. ऐसे में पाकिस्तान को यहां घरेलू मैदान जैसा माहौल मिलने से फायदा होता है. यहां पिछली बार हुए भारत-पाक मैच में भी बाजी पाकिस्तान टीम के हाथ लगी थी. इस बार समीकरण क्या कह रहे हैं? यहां पढ़ें... 

पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से दोनों टीमों के रिकॉर्डपिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम ने 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें भारत को 19 मैचों में जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच बेनतीजा भी रहा है. उधर, पाकिस्तान ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक 7 टी20 मुकाबले खेले हैं. इनमें पाक टीम को 6 में जीत और एक में हार झेलनी पड़ी है.

हेड टू हेड आंकड़े भारत के पक्ष मेंएशिया कप में भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले हुए हैं. 13 मैच 50-50 ओवर के फॉर्मेट में वह एक मैच टी20 फॉर्मेट में हुआ है. इनमें 8 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है. वहीं 5 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. एशिया कप में पिछली तीन भिड़ंत में भारत ने ही बाजी मारी है. दोनों टीमों के बीच ओवरऑल टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो यहां भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 9 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. इनमें 7 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि पाकिस्तान के हिस्से केवल 2 जीत आई हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम पड़ोसी टीम पाकिस्तान से बहुत आगे है.

टॉप ऑर्डर के भरोसे है पाकिस्तानभारत के पास बल्लेबाजी में नंबर-1 से लेकर नंबर-7 तक एक से बढ़कर एक बल्लेबाज हैं. यह सभी बल्लेबाज अकेले दम पर मैच जीताने में सक्षम हैं. हालांकि टॉप ऑर्डर में केएल राहुल और विराट कोहली लय में नहीं है लेकिन भारत का मिडिल ऑर्डर मजबूत है. वहीं, पाकिस्तान की बल्लेबाजी बहुत हद तक बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और फखर जमान पर टिकी हुई है. पाकिस्तान को मैच जीतना हो, तो इन तीन में से किसी एक को बड़ी पारी खेलना जरूरी होगा.

पाकिस्तान को खलेगी शाहीन अफरीदी की कमीशाहीन अफरीदी का इस महामुकाबले से गैरमौजूद रहना पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका रहेगा. पिछली बार इसी गेंदबाज के दम पर पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. नई गेदं के साथ अफरीदी बेहद खतरनाक साबित होते हैं. उनके नहीं होने से पाक गेंदबाजी अटैक थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. इधर, भारत में भुवनेश्वर कुमार किसी भी तरह की परिस्थिति में गेंद में हलचल पैदा करने में सक्षम है. वह पाक बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी करने में माहिर हैं. भारत के पास स्पिनर्स में भी युजवेंद्र चहल, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज होंगे. उधर, पाक टीम स्पिन के मामले में काफी हद तक शादाब खान पर ही निर्भर करेगी. 

टॉस का होगा बड़ा रोलदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ज्यादातर मौकों पर 'टॉस जीतो-मैच जीतो' वाली बात सफल हुई है. यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुनती है क्योंकि बाद में यहां औंस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल होता है. ऐसे में आंकड़ों और कागजों पर कोई भी टीम मजबूत हो, लेकिन टॉस यहां निर्णायक भूमिका में होता है.

यह भी पढ़ें...

Asia Cup 2022: भारत-पाक मैच में विराट बनाएंगे बड़ा रिकॉर्ड, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बनेंगे 

Asia Cup 2022: पाकिस्तानी फैन ने रोहित शर्मा से की गले लगने की ज़िद, हिटमैन ने भी खास अंदाज में दे डाली 'अमन और प्यार की झप्पी'