Ashish Nehra Interview : साल 1999-2017 तक भारत के लिए खेलने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) अपनी स्विंग, सीम और डेथ ओवर गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने नवंबर 2017 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी. 


साल 1999 में अपने डेब्यू के बाद से, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी-20 में 235 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किये. कुछ वक्त पहले आशीष नेहरा ने शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में गौरव कपूर के साथ बातचीत की थी. शो में, तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति में कमी के कारणों का खुलासा किया.


उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया एक बार उनकी पत्नी (रुष्मा नेहरा) ने उन्हें एक आईफोन 7 गिफ्ट में दिया था. उन्होंने कहा कि किसी आदमी ने उनसे पूछा कि आईफोन 7 अपने पिछले संस्करण से कितना बेहतर है?. आशीष नेहरा ने उस समय उस व्यक्ति को दिये अपने जवाब का खुलासा करते हुए कहा कि उन्हें इसके पहले के संस्करणों के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि इससे पहले उनके पास Nokia E51 फोन था.


नेहरा ने बताया कि उन्होंने 2017 में व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना सीखा है. पहले उन्हें केवल अपने फोन पर "लाल और हरे बटन" के बारे में पता था. जब गौरव कपूर ने आशीष नेहरा को ट्विटर पर रहने की सलाह दी, तो पेसर ने खुलासा किया कि उन्हें वास्तव में एक एजेंसी से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर व्यावसायिक ट्वीट पोस्ट करने का प्रस्ताव मिला था. हालांकि, नेहरा ने कहा कि उन्होंने यह कहकर इनकार कर दिया कि उन्हें "किसी के द्वारा कुछ करने के लिए कहा जाना" पसंद नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Ishant Sharma ने डेब्यू मैच में मांगे थे इस खिलाड़ी से जूते, बदल गई किस्मत


Rohit Sharma Interview : रोहित शर्मा ने बताया था वह Shikhar Dhawan की इस आदत से हैं बेहद परेशान